karina kapoor ne likhi "Pregnancy Baible" 2021 Me Hogi Reales

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। रविवार को उन्होंने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान का चौथा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास दिन पर करीना ने प्रेग्नेंसी पर लिखी अपनी किताब का भी ऐलान कर दिया है।

इसी के साथ उन्होंने अपनी किताब का कवर पेज भी शेयर किया है। अभिनेत्री ने अपनी इस किताब को 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' नाम दिया है।

इस खबर में

2021 में रिलीज होगी किताबकरीना ने प्रेग्नेंसी के अनुभवों पर लिखी किताबदेखिए करीना का इंस्टाग्राम पोस्टपब्लिशिंग हाउस के सह-संस्थापक ने की करीना की तारीफदूसरी महिलाओं के लिए भी मददगार साबित होगी किताब- करीनाइस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं करीना 

  • रिलीज

    2021 में रिलीज होगी किताब

  • करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी किताब का कवर पेज पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आज का दिन इस किताब का ऐलान करने के लिए सबसे अच्छा है। यह उनके लिए हैं जो मां बनने वाली हैं।'

    उन्होंने लिखा, 'इसमें मैं मां बनने के दौरान सुबह की परेशानी से लेकर डाइट और फिटनेस के बारे में बात करूंगी। मैं आपके इसे पढ़ने तक का इंतजार नहीं कर पा रही। यह किताब 2021 में रिलीज हो रही है।'




Comments